बीएसए ने शैक्षिक भ्रमण की बस को दिखाई हरी झण्डी

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की प्रेरणा से कम्पोजिट विद्यालय रामपुर क्षेत्र रामनगर के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाण्डेय...

Dec 26, 2025 - 10:37
Dec 26, 2025 - 10:38
 0  14
बीएसए ने शैक्षिक भ्रमण की बस को दिखाई हरी झण्डी

चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की प्रेरणा से कम्पोजिट विद्यालय रामपुर क्षेत्र रामनगर के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाण्डेय व समस्त स्टाफ ने विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए बस द्वारा कर्वी जिला मुख्यालय लेकर आये। जहां जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी ने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुये शैक्षिक भ्रमण के उद्देश्य के बारे मे जानकारी ली।

बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षा बदल रहा है। इसलिए नवीन जानकारी और अनुभव के लिए शैक्षिक भ्रमण बहुत ही उपयोगी है। अन्य विद्यालयों को भी ऐसे कार्यक्रम करने चाहिए। जिससे बेसिक के बच्चों को भी सीखने के अवसर मिल सके। इस दौरान बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। पढने तथा प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया। प्रधानाध्यापक अखिलेश पाण्डेय व विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने बच्चों को कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय, कोषागार का भ्रमा कराकर जानकारी दी। इसके बाद आरोग्यधाम दीनदयाल शोध संस्थान के समस्त प्रकल्पों रससाला, गौशाला, नन्ही दुनिया, रामदर्शन का भ्रमण कराया। परिक्रमा मार्ग स्थित रामायण दर्शन जाकर डिजिटल रामायण का प्रदर्शन दिखाया गया। डिजिटल रामायण दर्शन  हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने स्वयं पर्यटन अधिकारी से वार्ता करके सभी बच्चों को डिजिटल चलचित्र दिखाने का अनुरोध किया, जिसके कारण यह सम्भव हो सका।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0