शिल्पकार आरक्षण भीख नहीं मेरा अधिकार है : प्रेमचंद्र प्रजापति

बौद्ध ज्ञान स्थली के सामने नांदी रोड, पहाड़ी में भागीदारी पार्टी द्वारा आयोजित शिल्पकार आरक्षण लागू करो महारैली को बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी...

Dec 18, 2025 - 11:04
Dec 18, 2025 - 11:04
 0  1
शिल्पकार आरक्षण भीख नहीं मेरा अधिकार है : प्रेमचंद्र प्रजापति

पहाड़ी (चित्रकूट)। बौद्ध ज्ञान स्थली के सामने नांदी रोड, पहाड़ी में भागीदारी पार्टी द्वारा आयोजित शिल्पकार आरक्षण लागू करो महारैली को बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र प्रजापति विशाल जैन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पकार आरक्षण भीख नहीं हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। शिल्पकार स्वयं में कोई जाति विशेष नहीं है बल्कि यह एक वर्ग है। सरकार जब तक शिल्पकार आरक्षण लागू नहीं करती तब तक भागीदारी पार्टी सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रहेगी जब तक की इस कमेरा शिल्पकार समाज का खोया हुआ संवैधानिक अधिकार नहीं मिल जाता। आज इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले थे किंतु किसी अपरिहार्य कारण वस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके किंतु शिल्पकार आरक्षण की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

मुख्य वक्ता के रूप में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ0 महेश चंद्रा प्रजापति ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब शिल्पकार वर्ग में शामिल कुम्हार (प्रजापति) लोहार, सुनार जुलाहा संविधान के प्रारंभ से ही अनुसूचित जाति में शामिल था तो इसे 22 मई 1957 में उत्तर प्रदेश सरकार गैर संवैधानिक तरीके थे अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिया किंतु समाजवादी पार्टी की मुलायम सरकार ने कभी भी शिल्पकार आरक्षण के मुद्दे के सवाल को लेकर सदन में आवाज उठाने का कार्य नहीं किया कि इस वर्ग के साथ ऐसा क्यों किया गया। यहां तक कि इन्होंने इस वर्ग के जाति को 17 अति पिछड़ी जाति को एसी में शामिल करने के नाम पर इस पूरे वर्ग को गुमराह करके वोट लेने का कार्य किया। 

श्री प्रजापति ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रजापति समाज की अकेले साढ़े 22 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद भी अभी तक यह समाज अन्य दलों का पिछलग्गू बना रहा किंतु भागीदारी पार्टी ने इस समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य किया जिसका परिणाम यह है कि बुंदेलखंड में एक से बढ़कर एक बड़ी ऐतिहासिक रैलियां हो रही है। भागीदारी पार्टी अब इस वर्ग के वोट को बिखरने नहीं देगा और पूर्वांचल ही नहीं बुंदेलखंड में भी इनका खाता नहीं खुलने देंगे और अपने दम पर विधायक बनाने का कार्य करेंगे। श्री प्रजापति ने कहा कि 2026 क्षेत्र पंचायत चुनाव में भागीदारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 1000 प्रधान, बीडीसी और 200 जिला पंचायत लड़ने का कार्य करेगी जिससे बड़े तादाद में प्रत्याशियों को जीताकर पार्टी को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कीर्ति प्रकाश द्विवेदी, बुंदेलखंड अध्यक्ष अच्छे लाल प्रजापति, प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति, जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रजापति, भागीदारी आंदोलन मंच के जिला अध्यक्ष शंकर मणि वर्मा, जानकी शरण प्रजापति, के पी प्रजापति बी एल प्रजापति सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी व समर्थक साथी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0