मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की तय की गई जवाबदेही
एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त थानों में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र के संचालन के लिए पुलिस के उत्तरदायित्व तथा विभिन्न महिला...
एसपी ने गोष्ठी में दिए निर्देश
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त थानों में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र के संचालन के लिए पुलिस के उत्तरदायित्व तथा विभिन्न महिला अपराधों से सम्बन्धित पुलिस मुख्यालय से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों व कर्मियों के साथ गोष्ठी की।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक थाना परिसर में महिलाओं के लिए समर्पित मिशन शक्ति केन्द्र जिसका उद्देश्य महिलाओं के साथ उत्पीड़न रोकने, उनके विरूद्ध हो रहे अपराधों को नियंत्रित करने, उनको सहायता प्रदान करने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण, महिला शिकायतकर्ताओं के प्रति संवेदनशीलता, तत्परता, प्राथमिकता एवं उनके साथ होने वाली किसी भी घटना के उपरान्त समुचित काउंसलिंग, सहयोग एवं संरक्षण के साथ ही इन कार्यों के लिए जवाबदेही तय करने को कटिबद्ध है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए संचालित एण्टी रोमियो स्क्वाड, महिला बीट प्रणाली, महिला हेल्प डेस्क का समुचित व समयबद्ध संचालन सुनिश्चित हो। मिशन शक्ति केन्द्र में रखे जाने वाले महत्वपूर्ण अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क प्रार्थना पत्र रजिस्टर, काउंसलिंग रजिस्टर, एण्टी रोमियो स्क्वॉड रजिस्टर, महिला बीट रजिस्टर, निरीक्षण पुस्तिका, प्रथम सूचना रिपोर्ट रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, फीडबैक, फॉलोअप रजिस्टर के रखरखाव एवं अद्यावधिक रखने की जिम्मेदारी मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी व सम्बन्धित कर्मी की है। प्रभारी अपने अधीन कार्यरत समस्त कर्मचारियों की निगरानी, मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करना है। महिला सम्बन्धी प्राप्त सभी शिकायतों का दैनिक पर्यवेक्षण करना और यह सुनिश्चित करना कि वे तुरन्त दर्ज हों और उन पर समयबद्ध कार्यवाही होना चाहिए। संवेदनशील और जटिल मामलों में सीधा हस्तक्षेप और मार्गदर्शन प्रदान करें। इस दौरान वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी महिला सेल जय प्रकाश उपाध्याय, पीआरओ प्रदीप पाल आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
