शिविर में 250 लोगों की जांच, 50 को मिला निःशुल्क चश्मा

विकास पथ सेवा संस्थान एवं चुन्नी देवी एफपीओ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिलखोरी में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य...

Oct 15, 2025 - 10:56
Oct 15, 2025 - 10:56
 0  11
शिविर में 250 लोगों की जांच, 50 को मिला निःशुल्क चश्मा

18 लोग आपरेशन के लिए किए गए चिन्हित

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान एवं चुन्नी देवी एफपीओ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सिलखोरी में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की टीम ने नेत्र जांच की। वहीं हंस फाउंडेशन की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फ्रूट जूस का वितरण किया गया।

शिविर में लगभग 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें 50 लोगों को निशुल्क चश्मे एवं दवाएं वितरित की गईं और 18 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। डॉ. इलेश जैन प्रशासनिक अधिकारी सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि समय पर जांच और इलाज से अंधत्व को रोका जा सकता है। डॉ. प्रभाकर सिंह अध्यक्ष विकास पथ सेवा संस्थान ने कहा कि प्रयास है कि ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें और प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिले। शिविर में समाजसेवी शंकर यादव, बीपी पटेल, डॉ. सोमनाथ आदि का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0