नाबालिग छात्रा की शिकायत पर चाइल्ड हेल्प लाइन ने रुकवाई शादी
सुमेरपुर क्षेत्र के एक गांव की कक्षा सात की छात्रा की शिकायत पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रविवार को शादी करने को...
हमीरपुर। सुमेरपुर क्षेत्र के एक गांव की कक्षा सात की छात्रा की शिकायत पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रविवार को शादी करने को लेकर दिल्ली जा रहे पिता को चेतावनी दी और बालिग होने पर शादी करने के सख्त निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : कैम्पस ड्राइव में दस विद्यार्थियों का चयन
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कस्बे में बुआ के पास रहकर कक्षा सात में पढ़ती है। चाइल्ड हेल्पलाइन के डीसी सफवान अहमद ने बताया कि उनके पास छात्रा का फोन आया था। जिस पर उसने बताया कि उसके पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं और उसकी शादी अपने परिचित किसी व्यक्ति से जबरिया नाबालिग उम्र में करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : शादी से इंकार करने पर युवती ने की आत्महत्या, आरोपित-मां गिरफ्तार
डीसी ने बताया कि सूचना मिलने पर वह काउंसलर रचना बाजपेई, सुपरवाइजर अनुभव शुक्ला व शिखा के साथ छात्रा द्वारा बताए गए पते पर बुआ के घर पहुंचे। जहां छात्रा के पिता व बुआ को समझाया बुझाया गया। साथ ही नाबालिग की शादी करने पर कानूनी कार्यवाही का भय दिखाया गया और बालिग होने पर ही शादी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता पढ़ना चाहती है। टीम ने पिता व बुआ से नाबालिग की शादी न करने का लिखित बयान भी लिया। इससे छात्रा की शादी रुक गई।जिससे उसने राहत की सांस ली है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : जालौन में चाचा ने दो साल की मासूम संग दुष्कर्म किया, आरोपित गिरफ्तार