ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से..
भोपाल, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- हिन्दू छात्राओं को पहना दिया हिजाब, साम्प्रदायिक तनाव
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार देर रात ट्वीट के माध्यम से कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने तथा घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
यह भी पढ़ें- विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया
हिस