इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने नव निर्मित न्यायालय भवन का किया ऑनलाइन उद्घाटन

Jun 13, 2020 - 20:39
Jun 13, 2020 - 21:30
 0  2
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने नव निर्मित न्यायालय भवन का किया ऑनलाइन उद्घाटन
  • 15 जून से नए भवन में होंगे न्यायिक कार्य
  • नव निर्मित न्यायालय भवन का हुआ ऑनलाइन उद्घाटन

चित्रकूट - जिले के मऊ स्थित दीवानी न्यायालय के नवनिर्मित भवन का ई-लोकार्पण शनिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने अपने सहयोगी इंफ्राट्रक्चर समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण,प्रशासनिक न्यायाधीश विवेक कुमार बिरला एवं महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 15 जून से नवनिर्मित भवन में न्यायिक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

जनपद न्यायाधीश आरपी सिंह ने बताया कि भवन न होने से अनेक कठिनाई थी।लंबी प्रतीक्षा के बाद न्यायालय अपने अनूठे स्वरूप में बनकर तैयार हुआ है।अब जनता को सस्ता,सुलभ एवं शीघ्र न्याय मिलेगा।उन्होंने बताया कि बीस वर्षों से न्यायालय तहसील भवन की जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहा है।न्यायिक अधिकारी,वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को असुविधा हो रही थी।अब सभी समस्याओं का निदान होगा।नव निर्मित भवन में दो न्यायालय कक्ष,प्रशासनिक कार्यालय,पुस्तकालय,नजारत, वादकारी कक्ष,कैन्टीन, पुरुष व महिला बंदी कक्ष,वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी।आधारभूत सुविधाओं के साथ कार्य करने में व्यक्ति की क्षमता बढ़ने के साथ क्षेत्र की जनता को सुगमता से न्याय पाने में सुविधा होगी।इस दौरान वीसी रूम में जिला जज आरपी सिंह के साथ डीएम शेषमणि पाण्डेय,एसपी अंकित मित्तल,एडीजे दिनेश कुमार,सतीशचंद द्विवेदी,नोडल अधिकारी निहारिका चौहान,प्रदीप कुमार मिश्रा,आशुतोष सिंह,कुसुमलता,संजय के लाल,दीप नारायण,सेवा निवृत एडीजे रामलखन सिंह चंद्रौल,सीजेएम नम्रता शर्मा,विधिक सचिव अरुण कुमार यादव,सिविल जज प्रवीण कुमार यादव,सिविल जज मऊ सुमित कुमार,न्यायिक मजिस्ट्रेट वसुंधरा शर्मा,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह,प्रशांत मौर्या,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हेमराज सिंह,मऊ अध्यक्ष बालेन्द्र शेखर द्विवेदी,सचिव शिवशंकर उपाध्याय,मऊ मुन्नालाल चतुर्वेदी,सदस्य धर्मेन्द्र सिंह,यूपीपीसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर रवींद्र कुमार सिंह,जेई राजेश कुमार,जय प्रकाश सिंह,जितेंद्र सिंह,चन्द्रकान्त कुमार राय आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0