बेटियों के हाथ रही चरखारी थाने की कमान, शिकायत लिखवाते समय छूट गयी सबकी हसी
महोबा : बेटियों के हाथ रही चरखारी थाने की कमान, शिकायत लिखवाते समय छूट गयी सबकी हसी क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा छात्रा प्राची को चरखारी का 1 दिन का थानेदार बनाया, थानेदार बनी छात्रा द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना, समस्या निराकरण के लिये सम्बन्धित को आदेशित भी किया..
What's Your Reaction?






