फीस वृद्धि के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने कुलपति का पुतला फूंका

फीस वृद्धि के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने कुलपति का पुतला फूंका

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा फीस वृद्धि किए जाने के खिलाफ छात्रों द्वारा पिछले 1 महीने से विरोध किया जा रहा था। इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा के सामने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन  का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि  पूरा विश्व युद्ध कोविड-19 जैसी  वैश्विक महामारी के कारण परेशान है, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सभी कोर्सो में 30 से लेकर 90% की बढ़ोतरी छात्रों के साथ घोर अन्याय है। विद्यार्थी परिषद प्रारंभ से ही इस फैसले के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा चुका है और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मध्य का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया गया था।लेकिन अभी तक विश्व विद्यालय के द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना छात्र हित में नहीं दी गई है।जिसके कारण आज मजबूर होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आंदोलन तेज करना पड़ा है।

विरोध प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की जाती कि जल्दी ही बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय होगी। प्रदर्शन के दौरान हिमांशु द्विवेदी, सुधांशु सिंह,आदित्य गुप्ता,विवेक भैया, सनिल गुप्ता, पंकज त्रिवेदी, अजय सिंह गौतम, प्रेम सिंह, सुमन सिंह चैहान गुप्ता व शिवांगी चैहान मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0