ऑनर किलिंग का मामला: सगे  मौसेरे भाईयों व मामा ने की थी युवती की हत्या

बबेरु थाना क्षेत्र के मुरवल गांव के पास गड़रा नदी पुल के नीचे 18 दिसंबर 2024 को बरामद युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार..

ऑनर किलिंग का मामला: सगे  मौसेरे भाईयों व मामा ने की थी युवती की हत्या

बांदा, बबेरु थाना क्षेत्र के मुरवल गांव के पास गड़रा नदी पुल के नीचे 18 दिसंबर 2024 को बरामद युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतका के सगे भाई उदयभान उर्फ प्रदीप और मामा भुजबल अभी फरार हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी दी कि मृतका का एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसका उसके परिवार ने विरोध किया। जब युवती ने परिवार की बात नहीं मानी, तो 18 दिसंबर की रात को मौसेरे भाई शिवप्रताप सिंह, सगे भाई और मामा ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गड़रा नदी पुल के नीचे फेंक दिया।

पुलिस ने इस घटना की जांच में सर्विलांस और अन्य तकनीकी मदद का इस्तेमाल किया। सघन जांच के बाद पुलिस ने 21 दिसंबर को शिवप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू (मौसेरा भाई), निवासी अधावं, थाना महेवाघाट, जनपद कौशांबी। जबकि उदयभान उर्फ प्रदीप (सगा भाई), निवासी बजहापुरवा मजरा मऊ, थाना मरका, जनपद बांदा और  भुजबल (मामा), निवासी पूरब शरीरा, थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशांबी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।इस केस का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शिवशंकर यादव और कांस्टेबल राहुल साहू शामिल थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0