ट्रैक्टर एजेंसी मालिक एवं फाइनेंसर पर मुकदमा दर्ज

मुंडेरा की एक महिला किसान की शिकायत पर अदालत के आदेश पर मंगलवार को....

Jul 19, 2023 - 07:41
Jul 19, 2023 - 08:06
 0  1
ट्रैक्टर एजेंसी मालिक एवं फाइनेंसर पर मुकदमा दर्ज

हमीरपुर

मुंडेरा की एक महिला किसान की शिकायत पर अदालत के आदेश पर मंगलवार को सुमेरपुर पुलिस ने ट्रैक्टर एजेंसी मालिक तथा हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-किसानों के खेत से बालू माफिया जबरन बना रहे हैं रास्ता, डीएम से की शिकायत



मुंडेरा की महिला किसान दीपा पत्नी राजबहादुर ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उसने फाइनेंस से ट्रैक्टर खरीदा और समय पर किस्तों का भुगतान किया। इसके बाद एजेंसी मालिक ने उसका ट्रैक्टर छीन लिया है। दीपा का आरोप है कि उसने 19 मार्च 2021 को श्रीराम ट्रैक्टर एजेंसी से आयशर ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर लेते समय तीन लाख 40 हजार का नगद जमा किए थे और 8,40 लाख का फाइनेंस कराया था। जिसकी किस्तें वह समय से जमा करती रही हैं।

दीपा का आरोप है कि 22 अक्टूबर 2022 को ट्रैक्टर कस्बे में मिट्टी लादने आया था। तभी ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक भूरा प्रसाद और उनके साथियों ने कस्बे के रेलवे क्रासिंग के पास से ट्रैक्टर को जबरिया छीन लिया और चालक के साथ गाली गलौज करके अभद्रता की थी। अदालत के आदेश पर पुलिस ने ट्रैक्टर एजेंसी मालिक भूरा प्रसाद एवं हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

यह भी पढ़ें- बांदाः जिले की इन 9 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र मिले

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0