CBSE ने 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा, इस तरह देखे रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 30 जुलाई, 2021 को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट 99.37 फीसदी..

Jul 30, 2021 - 05:53
Jul 30, 2021 - 06:54
 0  4
CBSE ने 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा, इस तरह देखे रिजल्ट
CBSE ने 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट फाइल फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 30 जुलाई, 2021 को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा है। कक्षा 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया गया है।

हालांकि, रिजल्ट जारी होने के साथ ही सीबीएसई की वेबसाइट डाउन हो गई है। ऐसे में विद्यार्थी उमंग एप, एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के कारण बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया है।

यह भी पढ़ें - पश्चिम मध्य रेलवे टीम ने कानपुर–इटावा खंड का परख निरिक्षण यान द्वारा 'विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण

  • एसएमएस से ऐसे पाएं रिजल्ट

विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी अपना दसवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को CBSE12 < ROLLNUMBER > < ADMITCARDID > दर्ज करके 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा। इस तरह उनको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा।

  • डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट
  • सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 2021 घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
  • इसके लिए Digilocker.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के एजुकेशन सेक्शन में जाएं।
  • 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन' पर क्लिक करें।
  • कक्षा 12 की मार्कशीट विकल्प चुनें।
  • फिर सीबीएसई के साथ पंजीकृत अपने फोन नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।

यह भी पढ़ें - महोबा से खजुराहो ट्रेक पर 110 की स्पीड से चलेगी ट्रेन, रेल संरक्षा आयुक्त ने दी हरी झण्डी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1