महोबा से लखनऊ आ रहे बस यात्रियों ने गंदगी पर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के महोबा डिपो की जनरथ एसी बस सोमवार की सुबह महोबा से लखनऊ के लिए चली तो उसमें सवार..

महोबा से लखनऊ आ रहे बस यात्रियों ने गंदगी पर किया हंगामा
महोबा से लखनऊ आ रहे बस..

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के महोबा डिपो की जनरथ एसी बस सोमवार की सुबह महोबा से लखनऊ के लिए चली तो उसमें सवार यात्रियों ने गंदगी को लेकर हंगामा किया। यात्रियों का हंगामा देखते हुए बस परिचालक ने जनरथ बस को खड़ा करा कर स्वच्छता कार्य कराया। बस में यात्रा कर रहे यात्री शिवदत्त ने बताया कि वह जब भी एसी बस से यात्रा करते हैं तो उसमें स्वच्छता की कोई कमी नहीं रहती है।

यह भी पढ़ें - गुजरात से कानपुर आ रही पहली प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन, जनवरी 2022 में जनता को मिलेगी सौगात

महोबा से लखनऊ की यात्रा करते हुए उन्हें आज यह समस्या देखने में आई। महोबा डिपो की जनरथ यूपी 95 - 7911 एसी बस के चालक परिचालक से गंदगी को लेकर उन्होंने कुछ बोला तो दोनों से कहासुनी हो गई।

बस यात्रियों ने गंदगी पर किया हंगामा..

उन्होंने बताया कि कुछ महीने से वह देख रहे हैं कि ज्यादातर बसों में और विशेष रूप से एसी बस में गंदगी का अंबार रहता है। बसों की स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में एसी बसों के स्वच्छता कार्य के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति है और वह बस की यात्रा पूर्ण हो जाने के बाद कार्यशाला में बस को धोने और साफ सुथरा करने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में लोकार्पण से पूर्व पडी दरारें

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
1
wow
2