हमीरपुर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मौहर गांव में शनिवार की शाम को नशे में धुत दो भाई ...

Jul 15, 2023 - 11:30
Jul 15, 2023 - 11:41
 0  6
हमीरपुर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

हमीरपुर, 

शराब पीने के बाद झगड़े में छोटे ने बड़े भाई को पत्थर से कूचा

सुमेरपुर थानाक्षेत्र के मौहर गांव में शनिवार की शाम को नशे में धुत दो भाई आपस में लड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- बांदाः इन मांगों को लेकर दृष्टिहीन छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम



थानाक्षेत्र के मौहर गांव निवासी कामता श्रीवास ने बताया कि उसका पुत्र धर्मेंद्र (32) व भूपेंद्र (28) शराब पीकर आपस में झगड़ा करने लगे। पत्नी शांति दोनों को झगड़ा करने से रोकती रही। लेकिन दोनों भाइयों में विवाद इतना बढ़ा की घर के सामने मन्दिर के बगल में शाम करीब पांच बजे अपनी मां शांति की मौजूदगी में ही छोटे भाई भूपेंद्र ने बड़े भाई धर्मेंद्र पर पत्थर से वार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें-Bundelkhand Expressway:टोल टैक्स का ट्रायल हो चुका, कर्मचारियों की तैनाती भी, अब टोल टैक्स भरने को हो जायें तैयार

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0