भोपाल : केरवा डैम का वाटर लेवल पहुंचा 1673 फीट, ओवरफ्लो होते ही 8वां गेट भी खुला

मध्‍यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में राजधानी भोपाल का...

Aug 10, 2024 - 07:06
Aug 10, 2024 - 07:09
 0  2
भोपाल : केरवा डैम का वाटर लेवल पहुंचा 1673 फीट, ओवरफ्लो होते ही 8वां गेट भी खुला
फ़ाइल फोटो

भोपाल। मध्‍यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में राजधानी भोपाल का केरवा डैम भी ओवरफ्लो हो गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह बारिश नहीं है, यह डैम खेतों के जरिए आये पानी से भरा है। शनिवार सुबह डैम का वाटर लेवल 1673 फीट पहुंचते ही 8 में से 1 गेट ऑटोमैटिक खुल गया। बाकी 7 गेट से भी पानी निकल रहा है। इस डैम के सभी गेट ऑटोमैटिक हैं, जो पानी के फुल टैंक लेवल तक पहुंचते ही खुल जाते हैं।

यह भी पढ़े : फिर गुलजार होंगे केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग, आस्था पथ पर बिखरेगी रौनक

इससे पहले बड़ा तालाब के फुल होने के बाद भदभदा, कलियासोत के गेट पहले ही खोले जा चुके हैं। आनंद नगर स्थित हथाईखेड़ा डैम भी ओवरफ्लो हो चुका है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 32.76 इंच पानी गिर चुका है। यानी, सीजन की 87 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल से ज्यादा है। पिछले साल पूरे सीजन में 30.9 इंच पानी ही गिरा था।

यह भी पढ़े : सर्राफा बाजार में तेजी से महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

गौरतलब है कि अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआती 4 दिन तक तेज बारिश हुई है, जबकि इसके बाद हल्की बारिश का दौर चला। अगस्त के कोटे की अब तक आधी बारिश हो चुकी है। 15 अगस्त के बाद फिर से तेज बारिश होने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0