भोपाल: रेल यात्रियों में यूटीएस का चलन बढ़ा, 13 दिन में 37800 यात्रियों ने किया प्रयोग

रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध..

Jun 19, 2023 - 12:09
Jun 19, 2023 - 12:10
 0  1
भोपाल: रेल यात्रियों में यूटीएस का चलन बढ़ा, 13 दिन में 37800 यात्रियों ने किया प्रयोग

भोपाल, 

रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई। बीते 13 दिनों में मंडल में 37800 यात्रियों ने इसका उपयोग किया है।

यह भी पढ़ें- शिवरंजनी तिवारी ’प्राणनाथ‘ से नही कह सकी मन की बात,बागेश्वर बाबा से बिना मिले लौटना पडा



रेल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल रेल मंडल में दिनांक 06 जून से 18 जून 2023 तक (13 दिनों में) 37800 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 8,22,070/- का राजस्व प्राप्त हुआ।

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रश्मि बघेल नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठाएं।

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0