बांदाः ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के जेई पर पिस्टल ताना और खदेडा

विद्युत विभाग के जेई अपने साथ एक संविदा कर्मी को साथ लेकर जनपद के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम बिलगांव...

Oct 21, 2022 - 02:49
Nov 16, 2022 - 01:25
 0  4
बांदाः ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के जेई पर पिस्टल ताना और खदेडा

विद्युत विभाग के जेई अपने साथ एक संविदा कर्मी को साथ लेकर जनपद के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम बिलगांव में एक मामले की जांच करने गए थे। तभी गांव के दबंग प्रधान ने जेई के साथ मारपीट और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से पिस्टल निकाल कर दौड़ा लिया। इस मामले में जेई की तहरीर पर थाना बिसंडा में सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट के मामले में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

इस बारे में भुक्तभोगी विद्युत उप केंद्र हथौड़ा के अवर अभियंताअल्ताफ हुसैन ने बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे मैं अपने विभाग के संविदा कर्मी नौशाद अली के साथ, ग्राम बिलगांव में अंकित कुमार पुत्र जगत पाल यादव के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की घटना के बारे में जांच के उद्देश से गया था। तभी वहां पर ग्राम प्रधान अनिल यादव पुत्र चुनूवाद यादव आ गया और गाली गलौज करते हुए पिस्टल निकाल कर धमकी दी।

यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में रोडवेज बसों को चलाने की तैयारी

 जिससे मुझे जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान इसने मुझे थप्पड़ से मारा भी। तब तक गांव के कुछ लोग आ गए और उन्होंने बीच बचाव किया। जेई ने बताया कि 20 दिन पहले मैंने ग्राम प्रधान के घर में भी चेकिंग की थी। जिससे खुन्नस खाकर ग्राम प्रधान ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में छह साल की बच्ची की हत्या में पिता को उम्रकैद

इस बारे में क्षेत्राधिकारी बबेरू आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बिलगांव के ग्राम प्रधान अनिल यादव ने विद्युत विभाग के जेई को रिवाल्वर लेकर दौड़ाया तथा मारपीट की है। इस मामले में जेई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0