बांदाः डी -10 गैंग शहर में रंगदारी वसूल रहा था,गैंगलीडर सहित इन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बांदा पुलिस ने 15-15 हजार के इनामी दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में...

Feb 9, 2023 - 06:37
Feb 9, 2023 - 06:50
 0  3
बांदाः डी -10 गैंग शहर में रंगदारी वसूल रहा था,गैंगलीडर सहित इन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बांदा पुलिस ने 15-15 हजार के इनामी दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह डी -10 गिरोह बनाकर चोरी लूटपाट छिनैती रंगदारी व अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके ऊपर शहर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में एक गिरोह का सरगना भी है। गिरोह में आधा दर्जन सदस्य बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भतीजों समेत कई पर इस बजह से हुआ मुकदमा दर्ज


इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने व समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर समाज में भय व्याप्त करने व अपराध का सहारा लेकर अवैध धन का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंग बनाकर अपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहकर समाज में भय व्याप्त करने तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15-15 हजार रुपये के ईनामिया 2 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । 

यह भी पढ़ें -  महोबा में पहाड़ के पत्थर गिरने से दो मजदूरों की मौत, घटना से मजदूरों में मची भगदड़

बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले रामू यादव पुत्र शिवकुमार अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर पिछले कई वर्षों से चोरी, लूट, छिनैती, अपहरण, हत्या का प्रयास जैसे गम्भीर अपराधों को अंजाम दे रहे थे।  गिरोह द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलापों में शामिल रहते हुए समाज में भय व्याप्त कर लोगों से अवैध वसूली भी की जाती थी । गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों पर चोरी, लूट, अपहरण, छिनैती, हत्या का प्रयास  सहित गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं । गिरोह का पंजीकरण कराते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा  रहे थे । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा विगत माह गिरोह के सरगना रामू यादव सहित गिरोह के अन्य तीन सदस्यों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । 

यह भी पढ़ें -  बांदाः यहां तैयार हुआ मां पीतांबरा देवी का भव्य मंदिर, अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

आज रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंग के सरगना रामू यादव सहित गिरोह के सदस्य मोहित उर्फ शनी भदौरिया को कालू कुआँ क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यालय की गली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । इनके कब्जे से दो नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह के सरगना रामू यादव पुत्र शिव कुमार यादव निवासी बाबा तालाब थाना कोतवाली नगर पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मोहित उर्फ सनी भदौरिया पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम जखनी थाना गिरवा जनपद बांदा पर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जो इस समय फरार बताए जा रहे थे। आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - प्रेम प्रसंग के चलते केन नदी के रेलवे ब्रिज से इस छात्र ने लगाई छलांग

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0