बांदा : जंगल में बनाते थे असलहे, पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 3 को दबोचा
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन की क्लीन के अंतर्गत अवैध शस्त्र का निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों...
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत अवैध शस्त्र का निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को देहात कोतवाली पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 20 निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े-प्रेमी युगल का रिश्ता परिवार को नहीं था मंजूर, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस 22 अप्रैल की रात्रि में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश के लिए भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बबेरु व बिसंडा से तीन व्यक्ति आकर देहात कोतवाली अंतर्गत चहितारा गांव के पास जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े - आज शाम जारी होने वाली लिस्ट में वन्दना पर लगेगी मुहर ?
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस गिरोह का सरगना देव लाल निषाद उर्फ पड़ेरी वर्ष 2012 में भी थाना बबेरू से अवैध शस्त्र निर्माण में जेल जा चुका है। पकड़े गए अभियुक्तों में देवलाल निषाद उर्फ पडेरी निषाद पुत्र सूरजपाल वर्ष निवासी निभौर थाना बबेरु जनपद बांदा, हर्षवर्धन सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह पुत्र स्व. अरिमर्दन सिंह व अजय सिंह पुत्र स्व. रामकरन सिंह निवासी बिलगाव थाना बिसण्डा जनपद बांदा शामिल हैै।
यह भी पढ़े - इस शख्स ने की, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बजरंग दल ने कराया मुकदमा