बांदा: युवक ने इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

कालिंजर थाना क्षेत्र के नोखा पुरवा सड़ा गांव में एक युवक ने घर में अकेले होने का फायदा उठाकर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर...

Dec 28, 2024 - 23:48
Dec 28, 2024 - 23:52
 0  1
बांदा: युवक ने इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

बांदा: कालिंजर थाना क्षेत्र के नोखा पुरवा सड़ा गांव में एक युवक ने घर में अकेले होने का फायदा उठाकर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय बेटा लाल, पुत्र कृपाली के रूप में हुई। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। लौटने पर उन्होंने बेटा लाल को फांसी पर लटका पाया।

कालिंजर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक भरत सरोज ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक के परिवार में पत्नी बिट्टो और दो बेटे विनोद व सुशील हैं। विनोद राजस्थान में और सुशील अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास केवल दो बीघा जमीन थी, जिस पर वह खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले तीन-चार दिनों से वह मानसिक तनाव में था, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0