श्री बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा में पहली आरती करेंगे सफाई कर्मी

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की पावन धरा पर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा का विराट संगम होने जा रहा है...

Jan 16, 2026 - 11:54
Jan 16, 2026 - 12:05
 0  46
श्री बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा में पहली आरती करेंगे सफाई कर्मी
AI Generated Images - Gemini AI

बाँदा। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की पावन धरा पर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा का विराट संगम होने जा रहा है। जनपद बांदा में आयोजित होने जा रही श्री बागेश्वर धाम सरकार की भव्य श्री हनुमंत कथा इस बार केवल धर्म और भक्ति का ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता का भी सशक्त संदेश देगी। कथा के शुभारंभ पर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली आरती नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा की जाएगी, जो समाज में सम्मान और एकता की अनूठी मिसाल बनेगी।

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से भव्य श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मवई बाईपास चौराहा स्थित मैदान में होगा, जहां प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से ‘हरि इच्छा’ तक कथा का प्रवचन चलेगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए विश्व स्तरीय ‘जर्मन हैंगर तकनीक’ से एक विशेष और अत्याधुनिक पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें एक साथ लगभग एक लाख श्रद्धालु बैठकर कथा का श्रवण कर सकेंगे। यह आयोजन न केवल बांदा बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं आयोजन के मुख्य सूत्रधार प्रवीण सिंह ने बताया कि इस कथा के माध्यम से सामाजिक समरसता को विशेष रूप से महत्व दिया गया है। इसी भावना के तहत नगर पालिका के सभी सफाई कर्मियों को महाराज जी की पहली आरती करने का अवसर दिया जाएगा, ताकि समाज में हर वर्ग के योगदान का सम्मान हो।

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए विशेष सजावट, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है। सुरक्षा और निगरानी के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के कथा का लाभ उठा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0