रेल कर्मचारियों का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
बांदा स्टेशन पर स्थित लोको पायलट लॉबी में आज आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और आल इंडिया गार्ड्स...
बांदा स्टेशन पर स्थित लोको पायलट लॉबी में आज आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के बैनर तले भारतीय रेलवे मंडल की समस्त लॉबी में कर्मचारियों ने रनिंग अलाउंस में 25% की वृद्धि के अनुरोध को खारिज किए जाने और टीए अनुपात में असमानता को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन कर्मचारियों के साथ कथित सौतेले व्यवहार और रनिंग स्टाफ के उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित किया गया। प्रदर्शन में वेद प्रकाश कुशवाहा, बाबूराम पाल, रवि गुप्ता, शिवनारायण, नीरज त्रिपाठी, अखिलेश गुप्ता, प्रिंस श्रीवास्तव, विकास कुमार और अशफाक अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे।
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे उनमें गहरी नाराजगी है। उन्होंने रेलवे प्रबंधन से अपील की है कि उनकी जायज मांगों पर तत्काल ध्यान दिया जाए।