जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू

जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है...

जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू

बाँदा। जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ नागरिक प्रेम शंकर को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर इस पहल का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : बाँदा : यातायात माह नवंबर : स्कूली बच्चों और यातायात विभाग ने मिलकर लोगों को किया जागरूक

इस योजना के अंतर्गत, 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुरक्षा कवर मिलेगा। इससे बुजुर्ग किसी भी आयुष्मान पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा सकते हैं, जिससे उन्हें महंगे इलाज का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।

डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव (सीएमओ) ने बताया, "अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिलेगा, जिससे उनकी बीमारी के समय वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।"

यह भी पढ़े : उप्र के हरदोई में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, पांच घायल

आयुष्मान कार्ड बनने के स्थान: आयुष्मान कार्ड जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों - नरैनी, जसपुरा, बबेरू; प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों - कमासिन, महुवा, अतर्रा, बिसंडा; मेडिकल कॉलेज - रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और समस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर बनाए जा रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0