अतर्रा में तथागत ज्ञानस्थली स्कूल में प्री-प्राइमरी वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह संपन्न
तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री-प्राइमरी के वार्षिक रिजल्ट वितरण एवं अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम...

अतर्रा। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री-प्राइमरी के वार्षिक रिजल्ट वितरण एवं अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रगति को दर्शाता है, बल्कि अभिभावकों को विद्यालय की नई पहल, शिक्षण प्रणाली और बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी देने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल हों।
विद्यालय की प्री-प्राइमरी समन्वयक श्रीमती शरद सिन्हा ने सभी अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में अभिभावकों की उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है, जिससे शिक्षक और अभिभावक आपसी संवाद के माध्यम से बच्चों के विकास पर चर्चा कर सकें।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रिपोर्ट कार्ड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, सबसे सहयोगी अभिभावक, सबसे रचनात्मक छात्र, सबसे अच्छी उपस्थिति और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैसी श्रेणियों में भी छात्रों और अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत यूकेजी के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती राजा बाई कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि एम.डी. किरण कुशवाहा ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






