मौनी बाबा धाम मेला-भंडारे की तैयारियों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जनपद के पौराणिक मौनी बाबा धाम में आगामी 15, 16 व 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं भंडारे की तैयारियों...

Dec 13, 2025 - 17:00
Dec 13, 2025 - 17:35
 0  10
मौनी बाबा धाम मेला-भंडारे की तैयारियों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण पर दिए गए आवश्यक निर्देश

बांदा। जनपद के पौराणिक मौनी बाबा धाम में आगामी 15, 16 व 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं भंडारे की तैयारियों का उच्चाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा, जिलाधिकारी बाँदा तथा पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला एवं भंडारा परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत तारों की मरम्मत, दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से लगाने, भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था करने तथा पूरे परिसर में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

अधिकारियों ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही यातायात, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन ने आश्वासन दिया कि मेला एवं भंडारा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0