मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 594 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के पं. जे.एन.पी.जी. कॉलेज के ग्राउंड...

गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सरकार की अनूठी पहल
जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं
बांदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के पं. जे.एन.पी.जी. कॉलेज के ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चारण और रीति-रिवाजों के साथ 594 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलशक्ति विभाग के राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक नरैनी श्रीमती ओम मणि वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु गुप्ता, जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गरीब परिवारों को मिली सहायता
इस अवसर पर राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2017 से गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु चलाई जा रही है। यह योजना प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में सभी वर्गों की गरीब बेटियों के विवाह के साथ सात अल्पसंख्यक जोड़ों का निकाह भी रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनमें मिशन शक्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना और जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि को 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये किया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने में सहायक है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहायक सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, व्यापार मंडल के मनोज जैन, राजनारायण द्विवेदी, राकेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानंद गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, पीडी डीआरडीए प्रवीणानंद, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना भारती ने किया।
What's Your Reaction?






