नवरात्रि के अवसर पर गरबा नृत्य का भव्य आयोजन

नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ कल्याणी सेवा समिति, अतर्रा चुंगी के तत्वावधान में मंगलवार रात को गरबा नृत्य का भव्य...

नवरात्रि के अवसर पर गरबा नृत्य का भव्य आयोजन

बाँदा। नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ कल्याणी सेवा समिति, अतर्रा चुंगी के तत्वावधान में मंगलवार रात को गरबा नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडपम मैरिज हॉल में किया गया, जहाँ महिलाओं ने देवी दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष गरबा नृत्य कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस भव्य आयोजन की संयोजक स्वाति गुप्ता रही, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। गरबा नृत्य की कोरियोग्राफी स्वाति गुप्ता और सिमरन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई, जिससे नृत्य और भी आकर्षक और रंगारंग बन गया। महिलाओं का जोश और उनकी नृत्य रचनात्मकता देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ देवी दुर्गा की भव्य आरती से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आरती के बाद महिलाओं ने गरबा नृत्य से देवी को नमन किया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गरबा नृत्य में हर उम्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और एक साथ मिलकर नृत्य करने का आनंद लिया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासु उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन महिलाओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं। लेखिका छाया सिंह ने भी इस अवसर पर भाग लिया और महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को "गरबा/डांडिया क्वीन" का टैग स्वाति गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन पंकज रावत ने किया, जबकि वट फाउंडेशन की सचिव रचना गुप्ता और संरक्षक आशा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में माँ कल्याणी सेवा समिति के सदस्य राघवेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, पंकज चौरसिया, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, स्वप्निल गुप्ता, प्रणव गुप्ता, अर्जब गुप्ता, वंदना गुप्ता, सिमरन गुप्ता, सविता गुप्ता सहित अन्य सदस्य और समस्त गरबा डांडिया क्वीन शामिल रहीं।

नवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0