बाँदा के डॉ. पवन चौरसिया को JNU से डॉक्टरेट की उपाधि, बुंदेलखंड का बढ़ाया मान

बुंदेलखंड के प्रतिभाशाली युवाओं में एक और नाम जुड़ गया है। बांदा के रहने वाले पवन चौरसिया को जवाहरलाल...

बाँदा के डॉ. पवन चौरसिया को JNU से डॉक्टरेट की उपाधि, बुंदेलखंड का बढ़ाया मान

बांदा। बुंदेलखंड के प्रतिभाशाली युवाओं में एक और नाम जुड़ गया है। बांदा के रहने वाले पवन चौरसिया को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली से डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के साथ वे अब आधिकारिक रूप से डॉ. पवन चौरसिया बन गए हैं।

डॉ. पवन चौरसिया अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ हैं और विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं। वे अनेक प्रतिष्ठित टीवी डिबेट्स में अपनी सशक्त राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी रिसर्च का क्षेत्र व्यापक है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय संबंध, विदेश नीति और कूटनीति जैसे विषय शामिल हैं।

इस विशेष उपलब्धि पर डॉ. चौरसिया ने कहा,
"ईश्वर की कृपा और गुरुजनों के आशीर्वाद से मैंने यह मुकाम हासिल किया है। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के सहयोग से मैंने इसे संभव बनाया।"

बांदा और बुंदेलखंड के लोग उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों में उनकी गहरी समझ युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनके इस योगदान से न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0