राजादेवी डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (अक्टूबर 2025) एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत शुक्रवार...

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्रों को दीं साइबर क्राइम से बचाव की अहम जानकारियां
बांदा। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (अक्टूबर 2025) एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजादेवी डिग्री कॉलेज, नरैनी रोड, बांदा में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में साइबर थाना टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा और सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में साइबर टीम से राजेश चंद मिश्रा (साइबर थाना प्रभारी), आकाश शुक्ला (साइबर सेल प्रभारी), दीपराज (कांस्टेबल साइबर थाना), श्रीमती नीतू सिंह (महिला कांस्टेबल) तथा सुनील सक्सेना (सदस्य, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समन्वयक समिति) मौजूद रहे। इन सभी ने "शक्ति संवाद" के माध्यम से छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें आत्मरक्षा तथा डिजिटल सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ-साथ युवाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना है। उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि “यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें”
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी असामान्य या असहज स्थिति में छात्राएं निडर होकर अपने माता-पिता, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस अधिकारी से संपर्क करें। महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा डायल 112, एवं एम्बुलेंस सेवा 108 के प्रयोग की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी शिवराज ने छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी की और शासन की विभिन्न योजनाओं एवं अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “सुरक्षा की शुरुआत घर से करें — दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।”
अंत में प्रतिभागियों को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी, प्रवक्ता, स्टाफ सदस्य तथा छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
What's Your Reaction?






