रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु केंद्रीय महोत्सव समिति की बैठक संपन्न
केंद्रीय रामनवमी महोत्सव की एक आवश्यक बैठक आज महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई...

बाँदा। केंद्रीय रामनवमी महोत्सव की एक आवश्यक बैठक आज महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने की। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने सभी साथियों से आग्रह किया कि आगामी 6 अप्रैल को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में शहर के सभी राम भक्त जोश और उमंग के साथ भाग लें एवं शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दें।
महामंत्री अभिषेक पांडे ने बताया कि 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी महोत्सव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु 27 मार्च को जिलाधिकारी महोदय को समिति द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू ने जानकारी दी कि रामनवमी शोभायात्रा को भव्य एवं दिव्य रूप देने के उद्देश्य से 5 अप्रैल को शाम 4:00 बजे रामलीला मैदान से एक बाइक रैली एवं जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शहर के सभी राम भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है।
कोषाध्यक्ष सनी धुरिया ने सभी समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे अभी से पूरे शहर को भगवा रंग में रंगने का कार्य करें तथा प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज लगाने की पहल करें। संरक्षक गोपाल चंद्र अवस्थी जी ने कहा कि शोभायात्रा में सभी लोग एक समान वेशभूषा में रहें एवं अनुशासन बनाए रखें, जिससे यह शोभायात्रा अधिक भव्य एवं दिव्य बन सके।
महेंद्र धुरिया शंभू ने सभी राम भक्तों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने मोहल्लों से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा लेकर रामलीला मैदान तक पहुंचे।
इस बैठक में प्रमुख रूप से शशि भूषण द्विवेदी, राजू भैया, महेंद्र धुरिया, शंभू नारायण धुरिया, अभय प्रताप प्रिंस, डॉ. रमाशंकर राजपूत, संजीव सिंह बबलू, नईम नेताजी, राजेश गुप्ता रंजन, रामाश्रय गुप्ता पप्पू, मणि शंकर रूपालिया, राहुल सिंह महोखर, राकेश राजपूत, मयंक धुरिया, शिवम चौरसिया, सागर गोयल, महेश प्रजापति, सुरेश तिवारी (सुल्ली महाराज), अमर सिंह यादव, रजत रावत, मयंक निगम, शिवम खरे, संतोष सिंह, कार्तिकेय गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, श्लोक द्विवेदी, आर्यन साहू, प्रियांशु शिवहरे सहित समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






