सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत

जिले के बबेरू थाना अंतर्गत ग्राम पतवन के पास सोमवार की रात बाइक सवार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई...

Apr 1, 2025 - 16:20
Apr 1, 2025 - 16:25
 0  907
सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत

बांदा। जिले के बबेरू थाना अंतर्गत ग्राम पतवन के पास सोमवार की रात बाइक सवार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना के बबेरू ग्राम भदेहदू निवासी निवासी राकेश सिंह गांधी (40) पुत्र गऊदीन सिंह सोमवार को अपने रिश्तेदारों के यहां मरका थाना क्षेत्र के पिंडारण गांव में दहिनवारा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। वहां से देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी पतवन गांव के पास अचानक एक मोड़ आने पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले जाया गया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक राकेश सिंह गांधी कमासिन ब्लॉक के गरौली पुरवा गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इस घटना से पत्नी पारुल देवी और पुत्र शिखर पटेल का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नीमराज सिंह ने बताया कि राकेश सिंह नामक व्यक्ति को सोमवार की रात मृत अवस्था में लाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1