बांदा: शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म

अतर्रा नगर के एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती...

बांदा: शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म

बांदा, अतर्रा नगर के एक मोहल्ले में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अतर्रा नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी पहचान मोहल्ले के ही सूरज उर्फ मोनू (पुत्र धनीराम) से करीब पांच साल पहले हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। युवती का आरोप है कि सूरज ने दो साल पहले उसे शादी का वादा किया और अक्सर उसके घर आकर यह बात उसके माता-पिता के सामने भी कही।
युवती का कहना है कि सूरज उसे कई बार शहर के होटल और अन्य स्थानों पर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह हर बार यही कहता था कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा।
दिसंबर 2023 में जब युवती के पिता ने सूरज के घर जाकर शादी की बात की तो उसके परिवार ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद जब युवती ने सूरज से संपर्क करना चाहा, तो उसने उसका नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया।
दिसंबर 2024 में, परेशान होकर युवती सूरज के घर गई, लेकिन वहां उसकी मां ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि सूरज की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई है।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने सूरज के खिलाफ धारा 69/352/351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0