बांदा में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, अखिलेश यादव के पोस्टर पर जताई आपत्ति
बांदा जिले में उस वक्त सियासी माहौल गर्मा गया जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए...

बांदा। बांदा जिले में उस वक्त सियासी माहौल गर्मा गया जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए एक पोस्टर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अपना चेहरा जोड़े जाने का मामला सामने आया। इस पर आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और "अखिलेश यादव मुर्दाबाद" के नारे लगाए। भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर व ग्रामीण इकाइयों के कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब की छवि के साथ छेड़छाड़ कर न केवल दलित समाज का अपमान किया है, बल्कि उनकी विचारधारा को भी धूमिल करने का प्रयास किया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अखिलेश यादव को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की गतिविधियां नहीं रुकीं तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






