अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वार्षिक कार्यशाला का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा जिला द्वारा विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वार्षिक कार्यशाला का हुआ आयोजन

बाँदा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा जिला द्वारा विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकास आर्थिक विद्यार्थी के तहत चलो गांव की ओर सामाजिक अनुभूति अभियान की जिला कार्यशाला बांदा जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।

जिला प्रमुख डॉक्टर अशोक सिंह परिहार, प्रांत सह sfd संयोजक दिव्यांशु मिश्रा, नगर अध्यक्ष आशुतोष राय, जिला संयोजक नीतीश कुमार निगम, जिला सह संयोजक गोविंद तिवारी ने मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिला प्रमुख डॉ अशोक सिंह परिहार ने बताया की विद्यार्थी परिषद हर वर्ष सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर गांव की दिनचर्या गांव के लोगों का रहन-सहन एवं उनसे जुड़ी हर प्रमुख बातों को जानना एवं लगातार प्रकृति में आ रहे परिवर्तन के विषय में बातें करना, उनके जीवन शैली को समझ कर समाज को गांव से जोड़ने का कार्य करता है।

प्रांत सह sfd संयोजक दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि पिछले कई वर्षों में हमने विकास के नाम पर अपने लाखों गांवों को खो दिया है। हम सभी को मिलकर पर्यावरण को बचाना है तो हमें गांव की ओर जाना चाहिए और गांव से अनुभव लेना चाहिए कि कैसे वह लोग आज भी स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण बनकर रह रहे हैं। 

नगर अध्यक्ष डॉ आशुतोष राय ने बताया कि हम सभी को अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष पीपल बरगद नीम त्रिवेणी लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा। जिला संयोजक नीतीश कुमार निगम ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही एक ऐसी छात्र शक्ति के निर्माण में कार्य कर रहा है जो राष्ट्र के पुनः निर्माण के ध्येय को लेकर कार्य करे।  हम सभी छात्रों को आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को संरक्षित  करना चाहिए।

इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष नवीन पांडे, जिला सहसंयोजक गोविंद तिवारी, तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, स्वतंत्र साहू तिंदवारी नगर मंत्री कृष्णा सोनी बांदा नगर के नगर सह मंत्री आयुषी त्रिपाठी, सह मंत्री अनामिका गुप्ता सह मंत्री कार्तिकेय गुप्ता सह मंत्री राज सिंह, सह मंत्री अशीष अवस्थी, अभय सिंह, प्रमोद कुशवाहा , राघव त्रिपाठी, सतेंद्र शर्मा, श्लोक द्विवेदी, दिव्यांश त्रिवेदी, रजत, अनमोल वर्मा, अनामिका बेदी, मांशी धुरिया, अंजली, प्रियांशू सिंह, शिवा, करण, केशव पाठक, युवराज आदि आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0