विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के छात्रों का कमाल, जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन
शहर के प्रतिष्ठित विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल के मेधावी छात्र कुशाग्र बैंगहा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते...
![विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के छात्रों का कमाल, जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67af391e43e49.jpg)
बांदा, शहर के प्रतिष्ठित विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल के मेधावी छात्र कुशाग्र बैंगहा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए जेईई मेन परीक्षा में 99.95 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उसी के साथ-साथ आशुतोष सिंह (98.40 %), प्रियांश चौरसिया (96.40 %) और सिद्धांत कुमार (90.00 %) अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
छाबी तालाब मोहल्ला निवासी एवं व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष, प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी अशोक गुप्ता बैंगहा (राजू भैया, गणेश राइस मिल वाले) और श्रीमती कंचन गुप्ता के पुत्र कुशाग्र ने अपनी मेहनत और लगन से यह शानदार सफलता प्राप्त की है। हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग की आधिकारिक घोषणा अभी एनटीए द्वारा नहीं की गई है, लेकिन उनके उच्च अंक बेहतरीन रैंक की ओर इशारा कर रहे हैं।
परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों के बीच जश्न का माहौल है। सभी उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय कुशाग्र ने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उनकी इस उपलब्धि ने बांदा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन कर दिया है।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)