अपना दल एस और भाजपा के बीच 19 सीटों पर समझौता तय, 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) ने तीन और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है..
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) ने तीन और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए कानपुर नगर, फरुर्खाबाद और बहराइच के एक-एक प्रत्याशी का ऐलान किया है।
इससे पहले अपना दल प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं। इसके साथ अपना दल ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इस बार अपना दल का भाजपा से 19 सीटें मिलने का समझौता हुआ है. बता दें कि पिछली बार भाजपा ने अपना दल को 11 सीटें दी थीं, जिसमें से उसने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें - बांदा में 4 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 19 प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे
यह भी पढ़ें - महोबा में कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा एवं कांग्रेस प्रात्यशियों ने नामांकन पत्र किया दाखिल
यह भी पढ़ें - बसपा ने बुंदेलखंड के 12 प्रत्याशियों की घोषणा की, महोबा से संजय साहू बने प्रत्याशी