हमीरपुर : चोरी की शिकायत से आग बबूला दरोगा ने फरियादी को पीटा

पारा रैपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर हलका इंचार्ज पर मारपीट करके थाने से..

May 24, 2022 - 02:05
May 24, 2022 - 02:08
 0  1
हमीरपुर : चोरी की शिकायत से आग बबूला दरोगा ने फरियादी को पीटा
फाइल फोटो
  • न्याय के लिए एसपी के पास पहुंची पीड़िता

पारा रैपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर हलका इंचार्ज पर मारपीट करके थाने से भगाने का आरोप लगाया है। पारा रैपुरा निवासी सुमित्र पत्नी मंगेश ने बताया कि उसके घर में चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना 20 मई को थाने में की गई थी। चोर एक लाख से अधिक नगद तथा 70000 के जेवरात ले गए थे।

यह भी पढ़ें - बांदा : जिला पंचायत बैरियर में फर्जी लूट की घटना स्वयं वादी ने रची थी चार गिरफ्तार

पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर चोरी गया कुछ सामान बरामद किया था। लेकिन बगैर कार्यवाही के दोनों को 22 मई को थाने से छोड़ दिया गया था। इस बाबत जब मेरे पति ने हलका इंचार्ज विजय मिश्रा से बातचीत की तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करके मारपीट कर सुमेरपुर थाने से भगा दिया।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से हल्का इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही करके चोरी गया सामान दिलाने की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुमेरपुर रामबाबू यादव ने बताया शिकायत मिली है। चोरी की घटना की जांच थानाध्यक्ष भरत कुमार व हल्का इंचार्च विजय मिश्रा कर चुके है। पीड़िता की शिकायत की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

यह भी पढ़ें - केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत केन नदी में बनेंगे दो बैराज, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2