युवक की इंटरसिटी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

चित्रकूट दर्शन के लिए निकले एक युवक की इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रागौल रेलवे स्टेशन...

युवक की इंटरसिटी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

बांदा, चित्रकूट दर्शन के लिए निकले एक युवक की इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रागौल रेलवे स्टेशन पर हुई। युवक ट्रेन के पहियों में फंसकर करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होने से मृतक की पहचान कुनेहटा गांव निवासी 19 वर्षीय हरिभजन कुशवाहा के रूप में हुई। जीआरपी बांदा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी की।

हरिभजन कुशवाहा चित्रकूट स्थित कामतानाथ धाम के दर्शन के लिए रागौल रेलवे स्टेशन आया था। यहां से कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची। चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच पटरी में गिर गया। ट्रेन के पहियों ने उसे कमर के पास से काट दिया। घटना के समय यात्रियों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी।
घटना स्थल से हरिभजन का पर्स, मोबाइल और ट्रेन का टिकट मिला। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो से हरिभजन के रिश्ते के बहनोई बलराम सिंह को उसकी मौत की जानकारी मिली।

हरिभजन अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसके पिता वृंदावन कुशवाहा दो बीघा जमीन पर खेती और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हरिभजन खुद जेसीबी और कार चलाकर पिता की आर्थिक मदद करता था। उसने हाईस्कूल तक पढ़ाई की थी, लेकिन दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी।
मां रानी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0