प्रगतिशील हिंदी कविता के गौरवपुरुष केदार नाथ अग्रवाल की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केदार न्यास और भागवत प्रसाद मेमोरियल एवं प्रगतिशील लेखक संघ इकाई के तत्वाधान में...
केदार न्यास और भागवत प्रसाद मेमोरियल एवं प्रगतिशील लेखक संघ इकाई के तत्वाधान में, भागवत प्रसाद मेमोरियल कॉलेज में हुआ केदार नाथ अग्रवाल के 113वें जन्म दिन का आयोजन। इस उत्सव की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कला समीक्षक, कवि एवं कथाकार प्रयाग शुक्ल ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि चर्चित आलोचक एवं कला समीक्षक ज्योतिष जोशी थे।
आयोजन के मुख्य अतिथि, चर्चित कथाकार एवं कवि प्रो० रेनू यादव ने कहा कि केदार न्यास की आजीवन न्यासी एवं नृत्य गुरु श्रद्धा निगम की पुस्तक "जीवन की खिड़कियाँ" का विमोचन किया। वे भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट कविता के प्रचारक थे।
यह भी पढ़े : आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-कोलकाता गंगा सागर यात्रा का संचालन
कला समीक्षक एवं ख्यातिलब्ध कवि प्रयाग जी ने आयोजन में बहार से आये हुए कवियों के काव्य पाठ की अध्यक्षता की, और मुख्य अतिथि चर्चित गजलकार विनोद कुमार सौनकिया रहे।
केदार न्यास के सचित नरेन्द्र पुंडरीक जी ने आयोजन की पीठिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालनचर्चित आलोचक डॉ० शशिभूषण मिश्र ने किया, और आयोजन के अंत में भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी के निर्देशक अंकित कुशवाहा जी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : लोस चुनाव : 30 दिनों के भीतर उम्मीदवार को देना होगा व्ययों का लेखा-जोखा
नगर के सुधी केदार नाथ अग्रवाल के प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने उनकी छाया चित्र में माल्यार्पण करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
न्यास की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० शबाना रफीक, डॉ० सबीहा रहमानी, डॉ० अंकिता तिवारी, छाया सिंह, लक्ष्मी द्विवेदी, उमा पटेल, कापरेड राय चंद सरस, आनंद किशोर लाला ने केदार नाथ अग्रवाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़े : बांदा : चार दशक पहले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय पड़े थे भाजपा पर भारी