83 आवेदक शादी अनुदान के लिए पाये गये पात्र

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति समिति जिला पिछड़ा वर्ग की बैठक कलेक्ट्रेट...

83 आवेदक शादी अनुदान के लिए पाये गये पात्र

शीघ्र करें लंबित आवेदनों का सत्यापन : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति समिति जिला पिछड़ा वर्ग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

यह भी पढ़े : आये दिन वकीलों की हड़ताल रोकने के लिए बार काउंसिल को नीति बनाने का निर्देश

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शादी अनुदान योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित है। जिसके अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना अन्तर्गत आवेदक माता-पिता की पूर्व में आय सीमा संशोधित करते हुए एक लाख प्रतिवर्ष की स्वीकृति प्रदान की गयी है। 319 आवेदकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त है। डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिए कि लम्बित आवेदन पत्रों का सत्यापन शीघ्र करें। सीडीओ ने कहा कि आवेदन पत्रों का निस्तारण समय रहते किया जाएं। ताकि सीएम डैशबोर्ड रैकिंग नकारात्मक रूप से प्रभावित न होने पाये। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि सौ आवेदन पत्रों के सापेक्ष जांचोपरान्त 83 आवेदक शादी अनुदान के लिए पात्र पाये गये है।

यह भी पढ़े : यूपीपीसीएल का रेवेन्यू कलेक्शन 2023-24 में 17 प्रतिशत तक बढ़ा

इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, सदर एसडीएम सौरभ यादव, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि सहित खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मानसून की बेरुखी से किसानों की बढ़ी चिंता

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0