हमीरपुर में महज 12 घंटे में रोपित हो गए ऑक्सीजन देने वाले 45.53 लाख पौधे

रविवार को महाअभियान चलाकर महज 12 घंटे में ही 45.53 लाख पौधे रोपित कर हमीरपुर ने रिकार्ड बनाया है। जिलाधिकारी ने आंक्सीजन..

Jul 5, 2021 - 05:24
Jul 5, 2021 - 05:26
 0  8
हमीरपुर में महज 12 घंटे में रोपित हो गए ऑक्सीजन देने वाले 45.53 लाख पौधे
हमीरपुर, सदर विधायक युवराज सिंह, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एसपी एनके सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में त्रिवेणी (पीपल, बरगद, पाकड़) के पौधे रोपित किए
  • डीएम और एमएलए ने पौध रोपण के महाभियान का किया आगाज

रविवार को महाअभियान चलाकर महज 12 घंटे में ही 45.53 लाख पौधे रोपित कर हमीरपुर ने रिकार्ड बनाया है। जिलाधिकारी ने आंक्सीजन देने वाले पौधे रोपित कर पौध रोपण महाअभियान का आगाज भी किया। हमीरपुर, सदर विधायक युवराज सिंह, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एसपी एनके सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर में त्रिवेणी (पीपल, बरगद, पाकड़) के पौधे रोपित किए।

नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, सीडीओ केके वैश्य, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए वृक्ष व वन आवश्यक है। वृक्ष प्राणवायु ऑक्सीजन के प्राकृतिक स्रोत हैं। कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर ही जीव सृष्टि को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने मिश्रीपुर गांव में पौधरोपण की साइट का निरीक्षण कर पौधरोपण किया। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा मैं स्वस्थ हूं, अफवाहों से बचें

सदर विधायक नेे बेतवा नदी के तटबंध में पौधरोपण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि बेतवा नदी के किनारे पौधे लगाकर उनके द्वारा शुरुआत की गई है। उनके सात पदाधिकारी मौजूद रहे। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सबा कौसर ने सागौन का पौधा लगाया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में प्राचार्य डॉ. वंदना के साथ डॉ. दीपिका, डॉ. शक्ति गुप्ता, डॉ. ज्ञानमाला सक्सेना, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. स्वामी प्रसाद, डॉ. आलोक व डॉ. जय सिंह ने पौधरोपण किया। मौदहा क्षेत्र में 45 हजार पौधे रोपित किए गए। 

एसडीएम राजेश चौरसिया ने बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार की मौजूदगी में पौध रोपण किया। वन क्षेत्राधिकारी इफ्तखार अहमद मौजूद रहे। मकरांव स्थित स्व.सुंदर लाल डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. चंदन गुप्ता ने पौधरोपण किया। वन दरोगा परमात्मादीन, वनरक्षक पुष्पेंद्र कुमार, माजिद खान उर्फ सानू व सलमान मौजूद रहे। कस्बे के केएल आदर्श महाविद्यालय में प्राचार्य मनीष कुमार, शिक्षक रामबाबू दीक्षित, हीरालाल कश्यप, वंदना देवी पौध लगाई। कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। अध्यक्ष डॉ. मो. मुस्तफा, डॉ. एसपी सोनकर, शंकरपुर प्रधान प्रियंका, महिला समूह की अध्यक्ष शबनम, डॉ. फूल कुमारी, डॉ. चंचल व डॉ. प्रशांत मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - बाँदा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार

ग्राम पंचायत जल्ला में संतोष सिंह व सचिव हरी बाबू ने कालका मंदिर परिसर में फलदार पौधे रोपे। प्रधान रिठारी प्रधान इंजीनियर चंद्रेश सिंह ने पौधरोपण किया। सरीला के जखेड़ी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर विधायक मनीषा अनुरागी ने पौधरोपण किया। इस मौके पर एसडीएम राठ अशोक कुमार यादव, सुपीडा के अधिशासी अभियंता एसपी सिंह अशोका बिल्डकॉन के प्रबंधक श्याम लोखंडे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उधर बीडीओ रवि प्रताप चौधरी ने पुरैनी, ममना, बीलपुर, बंगरा, धौहल, सहित एक दर्जन से अधिक गांव में पौधरोपण किया।

वन विभाग के एसडीओ संजय कुमार शर्मा ने आज शाम बताया कि पूरे जिले में महज दस घंटे में ही 45.53 लाख पौधे रोपित कराए जाने का रिकार्ड बना है। पौध रोपण महाअभियान में ऑक्सीजन देने वाले पौधों के अलावा फलदार पौधे भी रोपित कराए गए है। शेष 10 लाख से अधिक पौधे इस माह के अंदर रोपित कराए जाने की तैयारी है। विभागों को मुफ्त पौधे इस बार भी उपलब्ध कराए गए है।

यह भी  पढ़ें - कमिश्नर ऑफिस, जेल व जजी में कोरोना संक्रमण 185 नए केस मिले

हि.स

 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.