कोविड की टेस्टिंग के बाद 18 पोलिंग पार्टियां रवाना

शिक्षक स्नातक (एम.एल.सी.) विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह ने मण्डी समिति से 18--

कोविड की टेस्टिंग के बाद 18 पोलिंग पार्टियां रवाना


शिक्षक स्नातक (एम.एल.सी.) विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह ने मण्डी समिति से 18 पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए रवाना किया। रवाना करने के पूर्व मतदान में लगे समस्त कार्मिकों सहित लगभग 250 लोगों की कोविड-19 की टेस्टिंग करायी गयी।

 एम.एल.सी. चुनाव हेतु प्रथम पीठासीन अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तैनात किये गये है। 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एक-एक माइक्रो आॅबजरवर चुनाव की व्यवस्था हेतु लगाया गया है। 5 जोन में जिला बटा हुआ है। 9 वाहनों में पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी है। रवाना करने के पूर्व मतदान में लगे समस्त कार्मिकों की कोविड-19 की टेस्टिंग करायी गयी। इसके बाद ही रवाना किया गया।


 जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को सख्त निर्देश दिये है कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर ही विश्राम करेंगी तथा किसी का किसी तरह का कोई आतिथ्य स्वीकार नही करेंगी और प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करके कन्ट्रोल रूम को यथास्थिति से अवगत करायेंगे। सभी पुलिस कर्मियों का भी कोविड टेस्टिंग कराया गया।


इस दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान,  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस.के. बघेल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहें।


एमएलसी चुनाव में 10875 मतदाता करेंगे मतदान
बांदा के 10875 मतदाता मतदान  करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिला निर्वाचन अधिकारी बांदा संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में स्नातक मतदाताओं के लिए18 मतदेय स्थलों में क्षेत्र पंचायत कार्यालय जसपुरा में 178 क्षेत्र पंचायत कार्यालय तिन्दवारी में 529 आर्य कन्या इण्टर कालेज बांदा में 550, राजकीय इण्टर कालेज मटौंध में 103 मतदाता मतदान करेंगे। इसी तरह बांदा शहर में राजकीय इण्टर कालेज बांदा (पूर्वी भाग-1) में 778 मतदाता हैं। इसमें बिजलीखेड़ा, गायत्रीनगर, बंगालीटोला, क्योटरा उत्तरी, जरैली कोठी, सिविल लाइन, आजादनगर, क्योटरा दक्षिणी, स्वराज कालोनी, झील का पुरवा, शान्तिनगर तथा इन्दिरानगर के मतदाता शामिल हैं। इसी इण्टर कालेज के पूर्वी भाग-2 में 770 मतदाता हैं और इसी मतदेय स्थल में पूर्वी भाग-3 में उपरोक्त मोहल्ले के मतदाता मतदान करेंगे। इनकी संख्या 569 है।


इसी तरह राजकीय बालिका इण्टर कालेज बांदा में 843 मतदाता हैं। इनमें कटरा पश्चिमी, वैहृलाशपुरी, छाबीतालाब, छावनी, कटरा पूर्वी, बाकरगंज व बन्योटा के मतदाता मत डालेंगे। डीएवी इण्टर कालेज में 649 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां चैंसठजोगिनी खाईंपार, मर्दननाका पश्चिमी, से़ंढू तलैया, गुलाबबाग, मर्दननाका, अलीगंज उत्तरी तथा गूलरनाका के मतदाता मतदान करेंगे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिन्नीनाका में मढ़ियानाका, खुटला, निम्नीपार तथा छोटी बाजार के 415 मतदाता मतदान करेंगे। ज्वाला प्रसाद इण्टर कालेज बबेरू में 861, क्षेत्र पंचायत कमासिन में 378, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिसण्डा में 799, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महुआ में 540 , क्षेत्र पंचायत कार्यालय महुआ प्रमुख कक्ष में 506 , हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा (पश्चिमी भाग-1) में 779 मतदाता हैं। यहां बदौसा, पौहार, तुर्रा, अतर्रा रूरल व फतेहगंज, क्षेत्र पंचायत नरैनी व नगर पालिका क्षेत्र अतर्रा के मतदाता मतदान करेंगे। इसी क्षेत्र के 999 मतदाता हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा (पश्चिमी भाग-2) में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि नरैनी में स्थित राजकुमार इण्टर कालेज में इस क्षेत्र के 441 मतदाता अपना वोट डालेंगे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0