झांसी में मेडिकल तिराहे से कोछा भांवर के बीच बनेगा 1.03 किमी लंबा फ्लाई ओवर
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 स्थित मेडिकल तिराहे पर अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द छुटकारा मिल सकेगा। इसके...
झांसी, राष्ट्रीय राजमार्ग-27 स्थित मेडिकल तिराहे पर अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द छुटकारा मिल सकेगा। इसके लिए मेडिकल तिराहे से कोछा भांवर के बीच 1.03 किमी लंबा फ्लाई ओवर बनेगा। करीब 61 करोड़ रुपये लागत आंकी गई है। इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंजूरी देते हुए शिलान्यास भी कर दिया है। एनएचएआई अफसरों के मुताबिक सितंबर माह तक निर्माण आरंभ करा दिया जाएगा। फ्लाई ओवर बन जाने से खूनी बन चुका मेडिकल तिराहा भी खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- हमीरपुरः दूसरे समुदाय केे युवक से प्रेम विवाह करने कचहरी पहुंची युवती मच गया हंगामा
झांसी से होकर जाने वाले सर्वाधिक व्यस्त राजमार्ग में एनएच-27 शुमार होता है। इसके जरिए मेडिकल तिराहे से महानगर के भीतर प्रवेश का मुख्य रास्ता है। इस वजह से यहां अक्सर भीषण जाम लग जाता है। शाम को ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है। तिराहे के पास ही सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इसके चलते यहां नए फ्लाई ओवर की जरूरत काफी समय से बताई जा रही थी। दो साल पहले एनएचएआई ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाया था। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। एनएचएआई अफसरों के मुताबिक अब यह प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इसके तहत 1.03 किलोमीटर लंबा चार लेन का फ्लाई ओवर बनेगा। इस पर करीब 61 करोड़ की लागत आएगी। इसके बन जाने के बाद कानपुर की ओर जाने वाले वाहन फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरेंगे जबकि मेडिकल की ओर से आने वाले वाहन उसके ऊपर से होकर जाएंगे। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक सुनील चंद्र जैन के मुताबिक मंजूरी मिलने के साथ ही डीपीआर तैयार करने का काम शुरू करा दिया गया है। कुछ माह के बाद काम शुरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी, एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया
फ्लाई ओवर बन जाने से खूनी बन चुका मेडिकल तिराहा भी खत्म हो जाएगा। इस वजह से झांसी महानगर की ओर जाने वाले वाहनों को अपनी लेन समझने में काफी परेशानी होती है। बूढ़ा गांव की ओर से आने वाले भी इस वजह से भ्रमित हो जाते हैं। कई बार गाड़ियों के आमने-सामने आ जाने से भयंकर हादसे में हो जाते हैं। एनएचएआई अफसरों के मुताबिक नए फ्लाई ओवर के बनने से यह तिराहा भी खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- बांदाः स्टेरिंग फेल होने से स्कूल की वैन पलटी, ड्राइवर समेत 8 बच्चे घायल