झांसी और ललितपुर के वाहन हर शनिवार व नवरात्रि में हो टोल फ्री : पूर्व केन्द्रीय मंत्री

अभी हाल ही में झांसी-ग्वालियर हाईवे पर दतिया से पहले स्थित टोल प्लाजा शुरू हो गया है...

Oct 10, 2020 - 14:50
Oct 10, 2020 - 15:46
 0  9
झांसी और ललितपुर के वाहन हर शनिवार व नवरात्रि में हो टोल फ्री : पूर्व केन्द्रीय मंत्री
  • कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त म.प्र. दतिया में विराजमान मां पीताम्बरा और धूमावति माई की सिद्ध पीठ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शनिवार, रविवार और नवरात्रि के दिनों में वाहनों को टोल से फ्री करने की मांग को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया।  

यह भी पढ़ें : महोबिया पान को पुनः देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए किया जाएगा प्रयास : डीएम

  • मां पीताम्बरा और धूमावति माई के दर्शन के लिए टोल फ्री करे सरकार : प्रदीप जैन

केन्द्रीय परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि दतिया, झांसी और ललितपुर तीनों शहर सैकड़ों वर्षो से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां बुन्देखण्ड की एक बुन्देलखण्डी कहावत बहुत मशहूर है झांसी गले की फांसी, दतिया गले का हार, ललितपुर न छोड़िये जब तक मिले उधार। इस कहावत से ये स्पष्ट है कि ये तीनों शहरों में आपस में कितना गहरा संबंध रखते हैं।

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे को 2022 तक पूरा कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी

कहा कि बुन्देलखण्ड का इलाका सदियों से पिछड़ा हुआ है। वर्ष 2009 में एक पैकेज बुन्देलखण्ड के लिए दिया गया था। इस पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए दतिया स्थित टोल पर टोल टैक्स में कुछ छूट की अपेक्षा आपसे की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : बाँदा : डीएम कॉलोनी में भी हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0