बांदा मेडिकल कॉलेज के 6 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 32 कोरोना संक्रमित मिले 

जनपद बांदा में राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं आज भी आई एक रिपोर्ट में आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों सहित जनपद में 32 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

Oct 6, 2020 - 19:28
Oct 6, 2020 - 20:09
 0  4
बांदा मेडिकल कॉलेज के 6 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 32 कोरोना संक्रमित मिले 
Medical College Banda

जनपद बांदा में राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं आज भी आई एक रिपोर्ट में आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों सहित जनपद में 32 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा में छात्रों व प्रोफेसरों के बीच हाथापाई, हंगामा, पुलिस बल तैनात

इस बारे में जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को कोरोना-19 अस्पताल में भेजा गया है।वही संक्रमित इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है।

आज की रिपोर्ट में प्रयागराज के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं।इनमें एक महिला और चार पुरुष हैं।इसी तरह यूपी हेल्थ सेंटर आजाद नगर में भी 2 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके पहले भी यहां 4 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। आज के 32 संक्रमित व्यक्तियों में एक दर्जन महिलाएं भी शामिल है।

यह भी पढ़ें - नरैनी विधायक राजकरण कबीर पर हमले की कोशिश नाकाम, लगाया जाम

 यहां भी मिले संक्रमित

आज की रिपोर्ट में कनवारा में दो बाबूलाल चैराहे में एक, लाल चैक, पैलानी और कालू कुआं में एक-एक, गली नंबर 9 स्वराज कॉलोनी में 3, कमासिन में चार, वीरा में दो मरीज संक्रमित मिले हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0