बांदा, शहर के तिन्दवारी रोड मुहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय प्रिंसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने घर के पास स्थित एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। सोमवार शाम स्कूल से लौटने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रिंसी को मिरगी का दौरा पड़ता था और संभवतः इसी दौरान यह घटना घटी होगी। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका के भाई जितेंद्र ने बताया कि प्रिंसी दो भाइयों और चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। उसके पिता बेलदारी का काम करते हैं और मां घर पर थीं। प्रिंसी पढ़ाई में होशियार थी और स्वभाव से तेज-तर्रार थी।
इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। कोतवाली निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
इसी तरह जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम डिघौरा में 20 वर्षीय रामचंद्र ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। उसे खेत में लगे पेड़ से मफलर के फंदे से लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।