बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में बाँदा में प्रदर्शन, जिहादी संगठन का पुतला दहन
बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ मारपीट और उसकी मौत से जुड़े मामले को लेकर बांदा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के...
बांदा। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ मारपीट और उसकी मौत से जुड़े मामले को लेकर बांदा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेशी जिहादी इस्लामिक संगठन का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदू युवक के साथ कथित रूप से मारपीट की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आरोप है कि युवक की मौत के बाद शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौराहे से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की और नारेबाजी करते हुए अशोक लाट चौराहे पहुंचे, जहां इस्लामिक संगठन का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो” जैसे नारे लगाए गए।
संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने और कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की जा रही कथित बर्बरता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
