हमीरपुर : गैंगरेप की शिकार महिला की मौत, पुलिस हिरासत में दो आरोपित

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सरेराह गैंगरेप की घटना में घायल गर्भवती व मंदबुद्धि महिला की बुधवार को इलाज के...

Sep 10, 2025 - 13:39
Sep 10, 2025 - 13:54
 0  101
हमीरपुर : गैंगरेप की शिकार महिला की मौत, पुलिस हिरासत में दो आरोपित

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सरेराह गैंगरेप की घटना में घायल गर्भवती व मंदबुद्धि महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इस घटना में फरार दोनों आरोपिताें को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी को मृत्युदंड

कुरारा थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन सालों से मायके में रह रही मंदबुद्धि महिला को गांव के ही दो लोगों ने घर से खेत ले जाकर पहले गर्भपात की दवा खिलाई फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना में पीड़िता को हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत लगातार खराब होने से चिकित्सकाें ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था। बुधवार काे इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : झांसी : मुठभेड़ : सेवानिवृत फौजी के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर जंगी घायल, बेटा गिरफ्तार

थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि घटना की रिपोर्ट गांव के ही रामबाबू व मुन्नीलाल के खिलाफ दर्ज है। दोनों आरोपिताें को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की आज मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0