सीएम योगी सेवा, सुशासन और विकास के प्रतीक: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण

"गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण अवसर पर मंत्रियों ने सीएम योगी को सेवा, सुशासन और विकास का प्रतीक बताया। यूपी की कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने वाला दिन।"

Jun 20, 2025 - 20:01
 0  9
सीएम योगी सेवा, सुशासन और विकास के प्रतीक: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण

🟦 🗣️ “गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि समृद्धि का नया रास्ता है” — नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

📌 उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा:

🔹 “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेवा, सुशासन और विकास के ब्रांड एंबेसडर हैं।”
🔹 “उनके नेतृत्व में यूपी देश में निवेश का सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बना है।”
🔹 “बेहतर कनेक्टिविटी = तेज़ विकास, और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे इसका प्रमाण है।”

🛤️ यूपी अब रोड, रेल, एयर और वॉटरवे कनेक्टिविटी में अग्रणी बन चुका है।
📈 यूपी आज भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन गया है।


🟨 🛡️ “सीएम योगी ने यूपी को दी सुरक्षा और प्रगति की राह” — स्वतंत्रदेव सिंह

जलशक्ति मंत्री और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा:

🔸 “जनता ही सीएम योगी की ताकत है।”
🔸 “8 वर्षों में एक दिन की छुट्टी नहीं ली, प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त किया।”
🔸 “2017 से पहले जहां बम फटते थे, अब ‘बम न फटने’ की गारंटी है।”
🔸 “अब बेटियां रात 12 बजे भी सुरक्षित हैं।”

🌿 उन्होंने कहा कि सीएम ने थारू, मुसहर, वनटांगिया जैसी वंचित जातियों के लिए भी उत्थान किया।


🟥  “योगी जी ने यूपी में बनवा दी अमेरिका जैसी सड़कें” — सांसद रविकिशन

🎤 गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा:

🛣️ “एक्सप्रेसवे = वोट के बदले जनता को सौगात।”
💰 “मोदी-योगी सरकार जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है।”
🧑‍🏭 “इन सड़कों से लगे उद्योग, और बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेंगे।”
🚀 “पूर्वांचल को अब मिलेगी नई उड़ान।”


🟩 🏗️ “यूपी को दिलाई एक्सप्रेसवे प्रदेश की पहचान” — मुख्य सचिव मनोज सिंह

मुख्य सचिव एवं यूपीडा सीईओ मनोज कुमार सिंह ने कहा:

📊 “देश के 42% एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे यूपी में हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के बाद यह 62% हो जाएगा।”
🏭 “गोरखपुर में 150 एकड़ और अंबेडकर नगर में 1000 एकड़ में औद्योगिक क्लस्टर बनेंगे।”
“यह एक्सप्रेसवे ‘उम्मीदों और अवसरों’ का मार्ग है।”


👥 🎖️ इस समारोह में प्रमुख लोग उपस्थित रहे:

🟢 कैबिनेट मंत्री: डॉ. संजय निषाद
🟡 राज्यमंत्री: जसवंत सिंह सैनी, विजयलक्ष्मी गौतम
🔵 महापौर: डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
🟣 विधायकगण: फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, गणेश चौहान
🔴 MLC: डॉ. धर्मेंद्र सिंह
🟤 सरकार के सलाहकार: अवनीश अवस्थी
🟠 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष: चारू चौधरी
🟣 भाजपा जिलाध्यक्ष: जनार्दन तिवारी

लेखक :-  प्रिंस पाण्डेय 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0