वाल्मीकि आश्रम पर्यटन विकास के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में वाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास के संबंध में समीक्षा बैठक

Jul 18, 2025 - 12:15
Jul 18, 2025 - 12:15
 0  11
वाल्मीकि आश्रम पर्यटन विकास के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

वाल्मीकि आश्रम के पास अस्पताल का भेजें प्रस्ताव : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में वाल्मीकि आश्रम लालापुर के पर्यटन विकास के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्द्धन, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रमोद मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अखिलेश कुमार, पीएम यूपीपीसीएल सुनील कुमार कनौजिया, बाल्मीकि आश्रम महंत भरत दास सहित पर्यटन के अधिकारी मौजूदद रहे।

डीएम ने बैठक में वाल्मीकि आश्रम के परिक्रमा मार्ग के लिए यूपीपीसीएल को निर्देशित किया कि डीपीआर बनाकर प्रेषित करें। उन्होंने पुलिस चौकी निर्माण के संबंध मे जानकारी ली। जिस पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने कहा कि भूमि चिन्हित कर लिया गया है। तमसा नदी पर चेकडैम  व आरती घाट के निर्माण के संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि डीपीआर बनाकर प्रेषित करें। साथ ही एनओसी भी दे। उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि हाई मास्क की लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि तुलसी आश्रम के सबसे टॉप पर बड़ी टंकी के लिए डीपीआर बनाकर प्रेषित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाल्मीकि आश्रम के पास अस्पताल के लिए प्रपोजल बनाकर भेजें। बस स्टैंड व लाइट की व्यवस्था के संबंध में उप जिलाधिकारी मानिकपुर को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हित करे। बोडी पोखरी चौराहे के सौद्रीयकरण के संबंध में पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रस्ताव बनाएं। रोपवे की प्रोग्रेस के संबंध में जानकारी किया। जिस पर पीएम यूपीपीसीएल ने कहा कि सर्वे हो गया है जो पीपी मोड पर बनेगा एवं सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभाग को कार्य दायित्व सौपा गया है वह जल्द कराएं। शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0